इंग्लैंड ने बुलाया 22 साल का अनजान स्पिनर, जानें कौन है?

वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड ने वनडे और टी20I टीम का एलान कर दिया है

पहली बार जाफर चौहान को इंग्लैंड टीम में जगह मिली है

वह सीनियर टीम में जगह बनाने वाले साउथ एशियन क्रिकेट अकादमी के पहले खिलाड़ी बने, इंग्लैंड का दौरा 31 अक्टूबर 2024 से शुरू होगा

वह सीनियर टीम में जगह बनाने वाले साउथ एशियन क्रिकेट अकादमी के पहले खिलाड़ी बने, इंग्लैंड का दौरा 31 अक्टूबर 2024 से शुरू होगा

जाफर चौहान ने 2023 टी20 ब्लास्ट में वारविकशायर के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया

जिसमें डेविड मलान जॉनी बेयरस्टो और शान मसूद जैसे शीर्ष क्रिकेटरों के साथ खेला

नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए चौहान ने 20 गेंद पर 37 रन बनाए, वह बीग बैश लीग का ही हिस्सा बने हैं।

जाफर चौहान के क्रिकेट का सफर बहुत ही रोमांचक रहा है 

जाफर को उनका पहला प्रोफेशन क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट साल 2023 में यॉर्कशायर से मिला था

2024 ब्लास्ट में उन्होंने डरहम के खिलाफ 14 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए, जिसमें चार गेंद में तीन विकेट शामिल थे

जेल वाली लव स्टोरी…वो PAK क्रिकेटर जो अपनी ही वकील पर हाथ बैठा था दिल