रिलीज से पहले ही…पंकज त्रिपाठी ने खोल डाला Mirzapur 3 का सारा राज
भारत की मच अवेटेड क्राइम थ्रिलर सीरीज़ में से एक, मिर्ज़ापुर सीज़न 3 ने अपने एक्शन से भरपूर
इस ट्रेलर को वीकेंड पर अलग - अलग प्लेटफ़ॉर्म पर 1.9 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
पंकज त्रिपाठी जिन्होंने इस आइकॉनिक किरदार को निभाया है, उन्हें हर बार अपनी वर्सेटिलिटी और टेलेंट के लिए सराहा जाता है.
ऐसे में पंकज त्रिपाठी ने खुद को ग्लोबल स्टार बनाने वाले शो के बारे में बताया है..
मिर्जापुर मेरे करियर का एक बड़ा टर्निंग पॉइंट था. इंटरव्यू में अब जर्नलिस्ट हमें स्टार कास्ट कहते हैं.
मिर्जापुर में ही हमें स्टार में बदल दिया है, सीजन 1 के बाद फैंस खास करके औरतों के रिएक्शन ने मुझे हैरत में डाल दिया.
मिर्जापुर में ही हमें स्टार में बदल दिया है, सीजन 1 के बाद फैंस खास करके औरतों के रिएक्शन ने मुझे हैरत में डाल दिया.
टिपिकल माफिया और डॉन से अलग, कालीन भैया खुद में नम्र, नीति वाला और विश्वसनीय दिखाते हैं.
कितने करोड़ के मालिक हैं मोहम्मद शमी? जानें 1 महीने की कमाई
Learn more