दाऊद इब्राहिम भारतीय अंडरवर्ल्ड के सबसे प्रमुख अपराधियों में से एक है.

इसका जन्म 26 दिसंबर 1995 को हुआ था. इसे डी-कंपनी का प्रमुख माना जाता है.

एक जमाने में डोंगरी में दादागीरी करने वाला दाऊद आज हजारों करोड़ की संपत्ति का मालिक है.

हालांकि मुंबई सहित देश के कई इलाकों में उसकी संपत्ति को सीज किया जा चुका है.

इसके पास हुंडई एक्सेंट सेडान कार भी थी, जो नीलाम हो चुकी है.

1980 और 1990 के दशक की शुरुआत में दाऊद इब्राहिम ने वेश्यावृत्ति, जुआ और ड्रग्स के धंधे से अरबों रुपयों का साम्राज्य खड़ा कर लिया.

फोर्ब्स मैगजीन की रिपोर्ट मुताबिक, दाऊद इब्राहिम के पास कुल 670 करोड़ डॉलर (करीब 43 हजार 550 करोड़ रुपए) की संपत्ति है

और वह दुनिया के टॉप 3 अमीर डॉन की लिस्ट में शामिल है.

अवैध शराब से लेकर सोने की स्मगलिंग का धंधा उसके इशारों पर चलता था.

लेकिन 1993 बम धमाकों में आरोपी होने के बाद दाऊद यहां से फरार हो गया.

तब से लेकर आज तक वह भारत का मोस्‍ट वांटेड अपराधी है.

बीते कुछ सालों से दाऊद ने रियल इस्टेट में जमकर पैसे लगाए हैं. उसकी प्रॉपर्टी भारत, पाकिस्तान और खाड़ी देशों में हैं.

दाऊद के पाकिस्तानी शहर में 3 आलीशान घर हैं. इनमें से एक 30वें डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में हाउस नंबर 37 और क्लिफ्टन रोड पर प्रसिद्ध व्हाइट हाउस है.

जानिये कब-कब उड़ी दाऊद इब्राहिम के मौत की अफवाह?