Explained: आधार से जुड़े नए नियम लागू, यहां जानें क्या कुछ बदला

UIDAI ने हाल ही में आधार से जुड़े बड़े बदलाव किए हैं.

ये नए नियम आम लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं चाहे वो आधार अपडेट चार्ज हो, पैन-आधार लिंकिंग या आधार आधारित KYC नियम हो.

UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने 1 अक्टूबर 2025 से आधार अपडेट के लिए नई फीस लागू की है.

पहले जहां जनसांख्यिकीय जानकारी (जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि) को अपडेट करने पर सिर्फ ₹50 लगते थे, अब यह बढ़कर ₹75 हो गया है

इसी तरह बायोमेट्रिक अपडेट (जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस या फोटो) की फीस अब ₹125 कर दी गई है, जो पहले ₹100 थी.

वहीं बच्चों के लिए कुछ राहत दी गई है. 5-7 साल और 15-17 साल के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट एक बार के लिए फ्री रहेगा.

वहीं 7 से 15 साल के बच्चों का अपडेट 30 सितंबर 2026 तक मुफ्त रहेगा.

अगर आप आधार का फिजिकल कार्ड फिर से प्रिंट कराना चाहते हैं, तो इसके लिए ₹40 देना होगा.

अगर कोई व्यक्ति घर पर नामांकन सेवा चाहता है, तो उसके लिए ₹700 और उसी घर के अन्य व्यक्ति के लिए ₹350 का खर्च लगेगा.

Govardhan Puja 2025: गोवर्धन पूजा कल, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि