किसान ने लहसुन के खेत में लगवाए CCTV कैमरे, बंदूक से कर रहा रखवाली 

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक किसान ने लहसुन की खेती की है.

लेकिन किसान के खेत से बीते दिनों 8 से 10 किलो लहसुन चोरी हो गया था.

अब किसान ने अपने लहसुन को बचाने के लिए खेतों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं.

वहीं सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया.

किसान राहुल देशमुख ने 13 एकड़ खेत में लहसुन की खेती की है

मध्यप्रदेश में किसान अपने खेतों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रख रहे हैं.

उज्जैन में तो एक किसान बंदूक के साथ खेत की रखवाली कर रहा है.

जल्द ही बंद होने वाला है Google Pay, इसी महीने निकाल लें पैसे…