दिल्ली में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है इसी बीच अब ‘Black Mamba 735’ चर्चा का विषय बना हुआ है.
चलिए जानते है क्या है ये, और कैसे कर रहा है किसानों को Protect
किसानों के आंदोलन के बीच काले रंग के ट्रैक्टर 'ब्लैक मांबा 735' की खूब चर्चा हो रही है, इस ट्रैक्टर के मालिक का नाम बब्बर है
बब्बर ने किसान आंदोलन में इस ट्रैक्टर को लाने को लेकर कहा कि ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद ये ट्रैक्टर काफी कारगर साबित होता है.
ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद ये ट्रैक्टर काफी कारगर साबित होता है.
ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके पीछे एक पंखा लगा हुआ है, जो हमले के 15 मिनट के अंदर सारे धुएं को साफ कर देता है.
इतना ही नहीं ये धुआं जहां से आता है, ये वापस उसी दिशा में इस धुएं को फेंक देता है.
ट्रैक्टर में लोहे की एक शील्ड भी लगी हुई है, जो कि हमला होने से हमारी सुरक्षा करती है.
इतना ही नहीं ये शील्ड इतनी मजबूत है कि सामने से आ रही बुलेट को भी रोक लेगी.
कौन हैं आचार्य प्रमोद कृष्णम, जिन्हें Congress ने 6 साल के लिए दिखाया बाहर का रास्ता…
Learn more