मार्च महीने में किसान करें इन सब्जियों की खेती, होगी बंफर कमाई

मार्च लगते ही तापमान बढ़ने लगता है और गर्मी में सभी प्रकार की सब्जी नहीं उगाई जा सकती.

किसानों को मौसम के हिसाब से फसल का चयन करना होगा, तभी अच्छी कमाई होगी.

मार्च के महीने में धनिया की खेती से किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.

धनिया की खेती के लिए जल निकास वाली अच्छी दोमट भूमि सबसे अधिक उपयुक्त होती है.

धनिया की बुवाई से पहले इसके बीज को  हल्का रगड़कर बीजो को दो भागो में तोड़ लें.

मार्च के महीने में लौकी से भी अच्छी-खासी कमाई की जा सकती है.

लौकी के लिए गर्म और आद्र जलवायु इस फसल के लिए काफी उपयुक्त मानी जाती है.

खेतों में बुवाई से पहले लौकी के बीजों को 24 घंटे तक पानी में भिगोकर रख दें.

मार्च-अप्रैल के महीने में भिंडी की भी खेती की जा सकती है.

भिंडी की खेती के लिए सिंचाई की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए.

भिंडी लगाने से पहले त को दो-तीन बार जोतकर मिट्टी को भुरभुरा कर लेना चाहिए.

ककड़ी की बुवाई कर मार्च  में किसान अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

ककड़ी की उन्नत खेती के लिए गर्म एवं शुष्क जलवायु उपयुक्त होती है.