किसान भाई सर्दियों में ऐसी फसलों का चुनाव करें जो कम तापमान में अच्छी तरह से उग सकें.
ऐसी फसलों में गेहूं, जौ, चना, मटर, सरसों, आलू, गोभी, मूली, गाजर, मूली, पालक आदि शामिल हैं.
बीजों को अच्छी तरह से सुखाकर ही खेत में बोना चाहिए.
खेत में गहरी जुताई करें ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे.
– खेत में गोबर की खाद डालें.
पौधों को समय-समय पर पानी दें.
पौधों को रोग और कीटों से बचाएं.
फसलों की तुड़ाई का सही समय देखें.
वास्तुशास्त्र के अनुसार नए साल में घर में जरूर लगाएं ये 4 पौधे, आएगी सुख-समृद्धि
Learn more