Fattu Pappu: डरो मत! मेरी तरह भाग जाओ…Rahul Gandhi

राहुल गाँधी रायबरेली से अपनी माँ सोनिया गाँधी की जगह चुनाव लड़ेंगे जबकि अमेठी से congress ने किशोरी लाल शर्मा को उतारा है.

राहुल 2019 में अमेठी का चुनाव केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार गए थे और वायनाड से सांसद बने थे.

इस बार उन्होंने पहले केवल वायनाड से पर्चा भरा था और अब उनके रायबरेली से चुनाव लड़ने की घोषणा की गई है.

उनके इस कदम पर सोशल मीडिया में लोग मजे ले रहे हैं और ‘FattuPappu’ ट्रेंड चला रहे हैं.

उनके एक पुराने बयान ‘डरो मत’ को भी फिर से शेयर किया जा रहा है.

ट्रेंड चलाने वालों का कहना है कि राहुल गाँधी स्मृति ईरानी के सामने इसलिए लड़ने नहीं आए

क्योंकि उन्हें हार का डर साफ़ दिख रहा था, उन पर कई मीम भी वायरल हो रहे हैं.

एक और यूजर ने उनका डरो मत वाला पुराना फोटो डालते हुए लिखा, “डरो मत, रायबरेली बचाओ, अमेठी से लड़ो मत”

लोकल से लोकसभा तक: कौन हैं KL Sharma? जिन्हें कांग्रेस ने अमेठी से बनाया उम्मीदवार…