Female Prime Minister: किन-किन देशों में महिलाएं बन चुकी हैं प्रधानमंत्री...

जापान में एक ऐतिहासिक लम्हा आया है जब यहां की संसद ने साने ताकाइची को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में चुना.

लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी की 64 वर्षीय नेता ने लोअर हाउस में 237 वोट हासिल किए और 465 सीटों वाले सदन में बहुमत का आंकड़ा बड़ी आसानी से पार कर लिया.

साने ताकाइची अब शिगेरु इशिबा की जगह लेंगी.  इसी बीच आइए जानते हैं कि किन देशों में महिलाएं प्रधानमंत्री बन चुकी हैं

बता दें कि एशिया में 14 देशों में महिलाएं प्रधानमंत्री या सरकार के प्रमुख के पद पर पहुंच चुकी हैं.

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है श्रीलंका का. श्रीलंका की सिरिमावो भंडारनायके न सिर्फ एशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं

उन्होंने तीन बार श्रीलंका की सेवा की. 1960-1965, 1970-1977 और 1994-2000.

इसी के साथ भारत में 1966 में इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.

इसके बाद पाकिस्तान में 1988 में बेनजीर भुट्टो और बांग्लादेश में 1991 में खालिदा जिया ने प्रधानमंत्री पद को संभाला. इसके बाद बांग्लादेश में शेख हसीना प्रधानमंत्री बनीं.

इसके अलावा 1993 में तानसु चिल्लर ने तुर्की की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री के रूप में काम किया.

1969 में गोल्डा मीर इजरायल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.