अब तीज, करवा चौथ समेत इन त्योहारों में भी महिला टीचरों को छुट्टी, बस भरना होगा ये फार्म
माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत महिला शिक्षकों को अब विशेष अवकाश दिया जाएगा, करवा चौथ समेत कई त्यौहारों पर मिलेगी छुट्टी
उत्तर प्रदेश की सरकारी ने महिला शिक्षिकाओं को मुख्य त्यौहारों पर छुट्टी देने का ऐलान किया है
सभी माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत महिला शिक्षकों के लिए करवा चौथ के दिन स्कूल बंद रहेगा
करवा चौथ के अलावा क्षेत्र विशेष में हरितालिका तीज अथवा हरियाली तीज, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी/ ललई छठ, जीउतिया व्रत/ अहोई अष्टमी में व्रत
इन त्यौहारों पर मिलेंगी छुट्टी
महिला शिक्षकों को उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अवकाश स्वीकृत किया जाएगा
लिखना होगा पत्र
दो वर्ष पूर्व छुट्टियों में कटौती की गई थी और इस तरह के जो भी अवकाश थे उन्हें अवकाश तालिका से हटा दिया गया था
बेसिक विद्यालयों में करवा चौथ का अवकाश पहले से दिया जा रहा है, इस फैसले से महिला शिक्षकों में खुशी की लहर है
READ MORE
तीज, करवा चौथ समेत इन त्योहारों में महिला टीचरों को मिलेगा अवकाश
यहां पढे़