बागेश्वर वाले बाबा पर FIR, गिरफ्तार होंगे पं. धीरेंद्र शास्त्री?

बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा घिरे रहते हैं. एक बार फिर कुछ इसी तरह का बयान दिया गया है. जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

हाल ही उन्होंने मानव धर्म के संस्थापक बाबा जुमदेव और उनके सेवकों के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया है. जिससे उनके खिलाफ पर नागपुर के मोहाड़ी पुलिस स्टेशन में धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज कर लिया गया है.

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री का नागपुर के भंडारा जिले के मोहाड़ी में प्रवचन कार्यक्रम चल रहा है. जहां उन्होंने बाबा जुमदेव और उनके सेवक को लेकर आपत्तिजनक बयान दे डाला.  

सूरजलाल अंबुले की शिकायत पर दोपहर के बाद धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. अब उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है और उनके सभी प्रकार के प्रवचनों पर पाबंदी लगाने की भी मांग भी की है.  

रविवार को बड़ी संख्या में बाबा जुमदेव महाराज के सेवकों ने कलमना थाने पहुंचकर बागेश्वर बाबा के खिलाफ लिखित शिकायत दी.

शास्त्री ने भागवत सप्ताह में बाबा जुमदेव व उनके सेवकों के खिलाफ हनुमानजी की पूजा को लेकर उनकी भावना को ठेस पहुंचाने वाली कुछ विवादित बातें कही.