मंत्री के बेटे पर FIR, मीडियाकर्मियों के साथ की मारपीट
मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल पर मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है.
एक मीडियाकर्मी सहित चार लोगों पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप है.
मीडियाकर्मी की बाइक को पीछे से टक्कर मारने और फिर मीडियाकर्मी की पिटाई करने का मामला है.
मीडियाकर्मी को बचाने आए घटनास्थल के पास स्थित एक रेस्टोरेंट के मालिक, उसकी पत्नी और नौकर की भी पिटाई कर दी.
मामला शाहपुरा थाना इलाके की त्रिलंगा कॉलोनी का है. पुलिस ने मंत्री पुत्र और उसके दोस्तों पर मारपीट गाली गलौज की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
पुलिस मंत्री के पुत्र को थाने लेकर पहुंची तो मंत्री भी थाने पहुंचे. मंत्री का आरोप उसके बेटे के साथ थाने में मारपीट की गई.
मंत्री की शिकायत पर 4 पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया. मंत्री पुत्र के साथी प्रशांत की शिकायत पर रेस्टोरेंट संचालक और उसके साथी पर भी मामला दर्ज किया गया है.