घूंघट वाली IAS अफसर: न काफिला...न सिक्योरिटी...मरीज बनकर पहुंची अस्पताल
फ़िरोज़ाबाद के सरकारी अस्पताल में एक्सपायर दवाइयां दिए जाने और डॉक्टरों के खराब व्यवहार का खुलासा IAS अफसर के औचक निरीक्षण में हुआ.
फिरोजाबाद जिले में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और IAS अधिकारी कृति राज सिंह एक शिकायत के बाद घूंघट ओढ़कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई पहुंच गईं.
निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कर्मचारी और अधिकारी उन्हें पहचान नहीं सकें. लिहाजा, अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था सामने आ गई.
डॉक्टर का व्यवहार मरीजों के प्रति संतोषजनक नहीं था. इसके अलावा दवा के स्टोर रूम में आधी से ज्यादा दवाएं एक्सपायरी वाली थीं.
SDM सदर कृति राज मरीज बनकर अस्पताल पहुंची. 1 रुपए की पर्ची बनवाई और लाइन में लग गई. यहां वो मरीज बनकर कतार में लंबा घूंघट करके खड़ी रहीं.
पर्चा भी बनवाया और डॉक्टर के पास पहुंचकर बोलीं, मैं एसडीएम सदर IAS कृतिराज. इससे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई.
तब उन्होंने देखा की डॉक्टर का रवैया बहुत खराब है.. अधिकतर दवाइयां एक्सपायर दी जा रही थीं. महिला अफसर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
IAS कृति राज यूपी के झांसी की रहने वाली हैं. उन्होंने UPSC-2020 की परीक्षा में 106वीं रैंक हासिल की थी. और अभी फिरोजाबाद में तैनात हैं.