पहले तकरार, फिर प्यार... विक्टोरिया ऐसे बनीं PM स्टार्मर की हमसफर
कीर स्टार्मर की इस जीत के बाद विक्टोरिया स्टार्मर की काफी चर्चा है.
विक्टोरिया, कीर स्टार्मर की पत्नी हैं और अब ब्रिटेन की फर्स्ट लेडी हैं.
आइए जानते हैं कि कौन है विक्टोरिया और जानते हैं स्टार्मर से उनकी मुलाकात का दिलचस्प किस्सा.
विक्टोरिया को दोस्तों के बीच लेडी विक्टोरिया या लेडी विक के नाम से जाना जाता है.
विक्टोरिया ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस में ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट हैं
कीर और विक्टोरिया की 2007 में एसेक्स के फेन्नेस एस्टेट में शादी हुई और उनके दो बच्चे हैं.
उनका 16 साल का बेटा और एक 13 साल की बेटी है.
विक्टोरिया का पालन-पोषण उत्तरी लंदन के गॉस्पेल ओक के समृद्ध इलाके में हुआ.
दोनों वकील के तौर पर काम करते थे और एक केस के सिलसिले में दोनों की मुलाकात हुई थी.
विक्टोरिया की अक्सर प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट मिडलटन से तुलना की जाती है.