Article 370 हटने के बाद कश्मीर में पहला लोकसभा चुनाव, जानिए क्या हैं तैयारियां...
मई और अप्रैल महीने में कश्मीर घाटी में पर्यटकों की बहार होती है,इसी समय यहां लोकसभा चुनाव भी चरम पर होगा.
देश-दुनिया के पर्यटक सबसे बड़े लोकतंत्र के गवाह बनेंगे, कश्मीर से जुड़ी तीनों सीटों पर मई महीने में मतदान होगा.
कश्मीर से जुड़ी तीनों सीटों पर मई माह में मतदान होगा, अनंतनाग-राजौरी क्षेत्र में सात मई, श्रीनगर-गांदरबल में 13 मई
और उत्तर कश्मीर की बारामुला-कुपवाड़ा सीट के लिए 20 मई को मतदान होगा.
बैठकों के दौर के साथ नुक्कड़ सभाएं और रैलियों का सिलसिला भी आरंभ हो रहा है
गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, मुगल गार्डन, डल झील व अन्य विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में पर्यटकों की बुकिंग फुल चल रही है.
पर्यटन विभाग के अनुसार घाटी में अप्रैल से लेकर मई-जून तक पर्यटकों की संख्या सबसे अधिक रहती है, क्योंकि यहां देश के बाकी हिस्सों की तुलना में मौसम खुशगवार होता है.
वित्त वर्ष 2023-24 करीब 10 लाख से अधिक पर्यटकों ने गुलमर्ग में बने गंडोला में सैर की और यह अपने आप में रिकॉर्ड है
कश्मीर के इतिहास में पिछले तीन-चार बार में यह पहला चुनाव होगा, जब मतदाता इस कदर उत्साहित दिख रहे हैं
Birthday Special: जानिये अजय देवगन अपने बर्थडे पर कभी केक क्यों नहीं काटते..