दुनिया की पांच ऐसी जगह जहां काम नहीं करती ग्रेविटी, जमीन पर रहने की बजाए हवा में उड़ती हैं चीजें

क्या कभी आपने ये सोचकर देखा कि अगर गुरुत्वाकर्षण बल ने काम करना बंद कर दिया तो क्या होगा?

दुनिया में ऐसी कई जगह हैं, जहां पर गुरुत्वाकर्षण काम नहीं करता। चौक गए न?

धरती पर हर एक चीज ग्रेविटी के कारण पृथ्वी की सतह से जुड़ी हुई है. इसी गुरुत्वाकर्षण बल के कारण हम जमीन पर चल पाते है.

इनमे से एक जगह को 'मिस्ट्री स्पॉट के नाम से जाना जाता है, जो अमेरिका के के सांता क्रूज में है. यहां पानी नीचे से ऊपर की तरफ बहता है.

कावलेसाद नाम का एक रहस्यमयी झरना है, जिसे रिवर्स वॉटरफॉल भी कहते हैं. यह  झरना महाराष्ट्र के सिंहगढ़ किले के पास स्थित है.

इस झरने की खास बात ये है कि ये झरना नीचे गिरने की बजाए आकाश की ओर ऊपर बढ़ता है.

माउंट अरगटास, तुर्की की सीमा से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो कि लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है.

अगर आप यहां कार का इंजन बंद कर दें या कार को न्यूट्रल कर दें, तो कार अपने आप ऊंचाई की ओर बढ़ने लगती है.

महाबलीपुरम में स्थित विशालकाय ग्रेनाइट पत्थर को कृष्णा बटर बॉल कहते है, पहाड़ी की ढलान पर स्थित यह पत्थर कभी नीचे नहीं गिरता.

यूनाइटेड स्टेट कोलराडे नदी पर बने 'हूवर बांध' पर बोतल से पानी गिराने पर नीचे के बजाय ऊपर की तरफ जाता है.