अयोध्या राम मंदिर में 25 नवंबर को ध्वजारोहण, जानिए इस विशेष ध्वज की खासियत?

अयोध्या स्थित राम मंदिर में 25 नवंबर 2025 को ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया जाएगा.

ध्वजारोहण समारोह से पहले गुजरात में राम मंदिर के लिए विशेष ध्वज बनकर तैयार हो चुका है.

यह हर मौसम धूप, बारिश और तेज हवा का सामना करने में सक्षम हैं.

इस ध्वज को राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर लगे 42 फीट के फ्लैगपोल पर लगाया जाएगा

जो 360 डिग्री घूमने वाली बैल बेयरिंग तकनीक पर बना है ताकि तेज हवा के दौरान भी ध्वज लहराता रहे.

इस ध्वज को गुजरात के दासादा स्थित 80 साल पुरानी फर्म की टीम ने तैयार किया है.

कारीगर राकेश मेटकर के नेतृत्व में 7 से 8 लोगों ने ध्वज की कढ़ाई से लेकर अंदरूनी लाइनिंग और सिलाई का काम पूरा किया है.

क्या है ‘Subclade K’: जिसे माना जा रहा खतरनाक फ्लू स्ट्रेन