Flipkart देगी 1 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी, इनमें दुकानदार और महिलाएं भी शामिल 

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने त्योहारी सीजन से पहले एक लाख से अधिक अस्थायी रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है.

कंपनी त्योहारों के दौरान मांग पूरी करने के लिए वह अपनी आपूर्ति व्यवस्था में लोगों को रोजगार करने का मौका देगी.

Flipkart प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष, दोनों तरह के रोजगार में स्थानीय किराना दुकानदार और महिलाएं शामिल होंगी.

कंपनी को त्योहारों से पहले अपनी आपूर्ति व्यवस्था में एक लाख से अधिक नए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है.

'द बिग बिलियन डेज' (TBBD) की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है और इसका भारत के नवाचार और पारिस्थितिकी तंत्र पर असर होता है.

इससे लाखों नए ग्राहकों को ई-कॉमर्स की अच्छाईका अनुभव करने का मौका मिलता है.'