उड़ने वाली वैन... सड़क के साथ अब आसमान में भी हवा से बातें करेगी ये फ्लाइंग वैन

इस वैन का निर्माण अमेरिका की ऑटो स्टार्टअप लुफ्टकार द्वारा किया जा रहा है. इसमें नासा और बॉश भी शामिल हैं.

वैन की खासियत इसका इकोफ्रेंडली होना है. जो कि हाईड्रोजन इंधन से चलेगी.

वैन में 6 पंखे लगे हुए हैं. जिन्हें जरुरत ना पड़ने पर हटाया जा सकता है. साथ ही 7 टायर लगाए गए हैं. 

सड़क पर इस वैन की रेंज करीब 250 किलोमीटर है.

एक बार में ये वैन 483 किलोमीटर तक उड़ सकती है.

ये वैन 4000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है.

शादी का अनोखा कार्ड: अबकी बार सुनामी लाना है, 2024 में PM तो, मोदी को ही बनाना है…