पहली बार किसी स्टेडियम में नहीं होगी Paris Olympics 2024 Opening Ceremony…

ओलंपिक का 33वां एडिशन आज यानी 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है.

33वां ओलंपिक फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित हो रहा है. पेरिस ओलंपिक 2024 कई मायनों में खास है.

ऐसा इसलिए भी क्योंकि 100 साल बाद ओलंपिक का आयोजन फिर से पेरिस में हो रहा है.

इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए करीब 10,500 एथलीट्स ने क्वालिफाई किया है.

जिसमें सभी 32 खेलों के 329 इवेंट्स में अपना दमखम दिखाएंगे.

पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भी एक ऐतिहासिक समारोह होने जा रहा है.

हर बार आपने ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी को स्टेडियम में होते हुए देखा होगा, लेकिन इस बार यह ओपनिंग सेरेमनी किसी स्टेडियम में नहीं

बल्कि पेरिस शहर के बीच से गुजरने वाली सीन नदी में आयोजित की जाएगी.

इसके लिए 6 किलोमीटर लंबी नदी को एक स्टेज की तरह सजाया जाएगा.

तकरिबन 100 बोट्स पर दस हजार से ज्यादा खिलाड़ी आएंगे और 80 बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी

ताकि किनारे पर खड़े 3 लाख से ज्यादा लोग और दुनियाभर के टीवी दर्शक इस शो का लुत्फ उठा सकें.