अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर, जानें कितनी खतरनाक है यह बीमारी?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हो गया है. 

पूर्व राष्ट्रपति कैंसर की बेहद एग्रेसिव फॉर्म से जूझ रहे हैं और यह उनकी हड्डियों में फैल गया है. यह जानकारी डेमोक्रेट ऑफिस ने रविवार (18 मई) को दी. 

पेशाब से संबंधित लक्षण महसूस होने पर जो बाइडेन की जांच कराई गई, जिसके बाद उन्हें प्रोस्टेट कैंसर होने की पुष्टि हुई.

अमेरिकन कैंसर सोसायटी के मुताबिक, प्रोस्टेट कैंसर बेहद असामान्य दिखता है. 

इसे हाईएस्ट रेटिंग ग्रेड 5 दी जाती है. वहीं, इसका ग्लीसन स्कोर 10 तक होता है. इससे बाइडन की बीमारी की गंभीरता का पता चलता है. 

जो बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर के जिस रूप से जूझ रहे हैं, वह बेहद एग्रेसिव फॉर्म में है. 

ऐसे में पूर्व राष्ट्रपति और उनका परिवार अपने डॉक्टरों से इलाज के विकल्पों को लेकर लगातार बातचीत कर रहा है.

गौर करने वाली बात है कि 82 वर्षीय जो बाइडन के बेटे बियू बाइडन का निधन 2015 में कैंसर से ही हुआ था. 

एलन मस्‍क ने अपना नाम बदलकर रखा ‘केकियस मैक्सिमस’, क्‍या है इसका मतलब?