महाशिवरात्रि पर चार प्रहर की पूजा, यहां देखें जलाभिषेक का मुहूर्त
महाशिवरात्रि का दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन महाकाल शिवलिंग में वास करते हैं
शिवरात्रि की रात जो जागकर 4 प्रहर की पूजा करता है उसके समस्त संकट शिव हर लेते हैं
महाशिवरात्रि पर 4 प्रहर की पूजा विधि
1. प्रथम प्रहर में भगवान शिव के ईशान स्वरूप का दूध से अभिषेक करें.
1. द्वितीय प्रहर में भोलेनाथ के अघोर स्वरूप का दही से अभिषेक करें.
1. तृतीय प्रहर में शिव के वामदेव रूप का घी से अभिषेक करें.
1. चौथे प्रहर में महादेव के सद्योजात स्वरूप का शहद से अभिषेक करें.
Mahakumbh 2025: अब तक इन खास लोगों ने लगाई संगम में डुबकी…
Learn more