150 रुपए जीतकर खुश हो गई रायपुर की इंटीरियर डिजाइनर, फिर ऐसे लगा 17.25 लाख का झटका

रायपुर. बच्चों के फैशन शो में शामिल होने का झांसा देकर रायपुर की इंटीरियर डिजाइनर से 17.25 लाख को ऑनलाइन ठगी हो गई.

अब ठग और पैसों की डिमांड कर रहे हैं. पुलिस ने महिला की शिकायत पर ठगी का केस दर्ज कर लिया है. फैशन शो का भी आयोजन नहीं किया गया.

खम्हारडीह स्थित आस्था ग्रीन कॉलोनी में इंटीरियर डिजाइनर पूजा पंजवानी (34) रहती हैं. उन्होंने सोशल मीडिया में बच्चों के फैशन शो का विज्ञापन देखा. विज्ञापन इंडिया किड्स मॉडल का था.

इसमें बच्चे की दो फोटो और अन्य जानकारी मांगी गई थी. पूजा ने दिए गए लिंक में पूरी जानकारी दे दी. इसके बाद उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने के लिए फोन आया. उन्होंने ऑनलाइन पैसा जमा कर रजिस्ट्रेशन कर दिया.

फिर ठगों की ओर से उन्हें झांसा दिया गया कि उन्हें अलग-अलग टॉस्क दिए जाएंगे. टास्क पूरा होने पर कमीशन मिलेगा. वीडियो भेजकर उनसे लाइक करने के लिए कहा गया. वीडियो को कई बार लाइक किया तो पूजा को 150 रुपए मिले.