Friendship Day Special: बॉलीवुड के जय और वीरू की दोस्ती, जो आज भी लोगों को है याद 

फ्रेंडशिप डे के मौके पर बॉलीवुड में दोस्ती के कई यादगार पल हैं, जो आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं.

 "यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे" (शोले) से लेकर "जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला" (padosan) तक, कई गाने और डायलॉग हैं जो दोस्ती के जज्बे को बयां करते हैं. 

बॉलीवुड की कुछ यादगार दोस्ती...

शोले फिल्म के जय और वीरू की दोस्ती आज भी सबसे प्रसिद्ध दोस्ती में से एक है.

जय और वीरू (शोले):

इस फिल्म में दोस्ती और प्यार का खूबसूरत संगम देखने को मिलता है.

राज और सिमरन (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे):

यह एक मजेदार और अनोखी दोस्ती है जो दर्शकों को हंसाती है और साथ ही दोस्ती के महत्व को भी दर्शाती है.

मुन्ना और सर्किट (मुन्नाभाई MBBS):

इस फिल्म में, दो भाइयों की दोस्ती, जो एक दूसरे के लिए जान देने को भी तैयार रहते हैं, दिखाई गई है.

करण और अर्जुन (करण अर्जुन):

शाहरुख खान की पत्नी गौरी का फैशन सेंस है गजब, देखें तस्वीरें