iPhone से लेकर सोने तक, दुबई में इतनी सस्ती क्यों होती हैं चीजें?
दुबई को सिटी ऑफ गोल्ड कहते हैं. यहां पर सोने के गहनों की बड़ी दुकानें हैं.
यहां पर भारत की तुलना में सोना-चांदी सस्ता मिलता है. इसका कारण है यहां पर शॉपिंग पॉलिसी टैक्स फ्री है
और आयात शुल्क भी कम लगता है. यहां ज्वैलरी की डिजाइन और क्वालिटी भी अच्छी मिलती है.
यहां आपको आईफोन, स्मार्टफोन, कैमरे, लैपटॉप काफी कम कीमत पर मिल जाते हैं. यहां पर इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी कम टैक्स है
रोलेक्स, ओमेगा जैसी मशहूर घड़ियां आपको यहां पर कम कीमत में सस्ती मिल जाएंगी.
यहां पर Louis, parada, gucci जैसे ब्रांड का सामान भारत के मुकाबले कम कीमत पर मिलता है.
दुबई में गाड़ियां जैसे मर्सिडीज, लैंड क्रूजर, फॉर्च्यूनर आदि भारत के मुकाबले कम कीमत पर मिलती हैं.
भारत की किस पार्टी के पास है सबसे ज्यादा मुस्लिम सांसद?
Learn more