लोकल से लोकसभा तक: विवादित छवि बनी वजह, जानिये किन नेताओं का कटा टिकट...
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो चुकी है.
195 उम्मीदवारों की सूची में 34 ऐसे वर्तमान सांसद हैं, जिनकी लोकसभा सीट पर नए चेहरे को मौका दिया गया है.
माना जा रहा है कि इन चेहरों का टिकट कट चुका है. इनमें से कुछ ने दूसरी राह भी चुन ली है.
भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही 70 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को कम टिकट देने की बात कहती है.
हालांकि, फिलहाल जिन 34 नेताओं का टिकट कटा हुआ माना जा रहा है, उनमें सिर्फ 6 ही 70 से ज्यादा हैं.
विवादित छवि बनी वजह
बीजेपी ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर, रमेश बिधूड़ी, प्रवेश सिंह वर्मा और जयंत सिन्हा को टिकट नहीं दिया. ये चारों नेता विवादित बयानबाजी के चलते चर्चा में रहे.
म.प्र के भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा की आलोचना तो स्वयं पीएम मोदी ने की थी.
रमेश बिधूड़ी भी सदन के अंदर विवादित बयानबाजी दे चुके हैं.
सियासी जानकारों के अनुसार, सर्वे में जिन नेताओं को हार मिल रही थी उनका टिकट भी काटा गया है.
जानिये किन नेताओं का कटा टिकट...
नाम उम्र
राजदीप रॉय 53
होरेन सिंग बे 54
पल्लब लोचन दास 45
रानी ओझा 71
रामेश्वर तेली 53
गुहाराम अजगल्ले 56
नाम उम्र
सुनील कुमार सोनी 62
चुन्नी लाल साहू 55
मोहन मंडावी 66
डॉ. हर्षवर्धन 69
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा 46
मीनाक्षी लेखी 56
नाम उम्र
रमेश बिधूड़ी 62
मोहन कुंडारिया 72
रमेश धादुक 61
किरीट सोलंकी 73
परबत पटेल 75
रतनसिंह राठौड़ 64
जयंत सिन्हा 60
सुदर्शन भगत 54
विवेक नारायण शेजवलकर 76
नाम उम्र
कृष्णपाल सिंह यादव 48
राजबहादुर सिंह 56
रमाकांत भार्गव 70
साध्वी प्रज्ञा सिंह 54
गुमान सिंह डामोर 66
रंजीता कोली 44
राहुल कस्वां 47
देवजी पटेल 47
अर्जुन लाल मीणा 59
कनकमल कटारा 66
प्रतिमा भौमिक 54
जॉन बारला 48