लोकल से लोकसभा तक:
कौन हैं KL Sharma? जिन्हें कांग्रेस ने अमेठी से बनाया उम्मीदवार…
कांग्रेस ने काफी इंतजार के बाद आखिर अमेठी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है.
इस बार अमेठी में गांधी परिवार से कोई चुनाव नहीं लड़ रहा है.
अमेठी से कांग्रेस ने केएल शर्मा को प्रत्याशी बनाया है, चलिए जानते है कौन हैं वो...
पिछली बार इस सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव लड़ा था
केएल शर्मा का पूरा नाम किशोरी लाल शर्मा है. किशोरी लाल शर्मा को गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है.
किशोरी पंजाब के रहने वाले हैं, अमेठी लोकसभा सीट से किशोरी लाल का 40 साल पुराना रिश्ता रहा है.
साल 1983 में उन्होंने पहली बार अमेठी में कदम रखा था, वह राजीव गांधी के साथ अमेठी आए थे.
अमेठी के साथ-साथ किशोरी लाल का रिश्ता रायबरेली से भी काफी गहरा है. राजीव गांधी के साथ अमेठी आने के बाद से ही उन्होंने कांग्रेस के लिए काम किया है.
मोदी-राहुल और अमित शाह-प्रियंका किसके कितने हैं Instagram पर फॉलोअर्स
Learn more