लोकल से लोकसभा तक: 2024 में किसे मिलेगा बीजेपी का टिकट, प्वॉइंट में समझिए…

2024 के लोकसभा चुनाव के बीजेपी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

बीजेपी ने इस बार 10 फीसदी वोट बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

पिछले चुनाव में बीजेपी ने 37.36 प्रतिशत वोट हासिल किए थे और 303 सीटें जीती थीं.

पार्टी बीजेपी शासित राज्यों में मंत्रियों, विधायकों और पूर्व मुख्यमंत्रियों के अलावा चर्चित नेताओं को मैदान में उतारेगी.

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और जतिन प्रसाद भी लोकसभा प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं.

2024 के लोकसभा चुनाव में ऐसे मंत्रियों को भी चुनाव लड़ाया जाएगा, जो फिलहाल राज्यसभा में हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी खुद ही संसदीय दल की बैठक में इस प्रस्ताव को लेकर आए थे.

इस लिस्ट में उन नेताओं के नाम हैं, जो दो बार लगातार राज्यसभा का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह टिकट बंटवारे में गुजरात का फॉर्मूला लागू करेगी.

70 प्लस की उम्र और परफॉर्मेंस की कसौटी पर खरे नहीं उतरने वाले करीब 30 फीसदी मौजूदा सांसदों का टिकट कट सकता है.

टिकट कटने वाले लोकसभा सांसदों की संख्या 65 से 70 तक हो सकती है.

2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पास दो बड़ी चुनौतियां हैं.

पहला 2019 में बीजेपी 436 सीटों पर चुनाव लड़ी और 133 सीटों पर हार गई.2024 में उन सीटों को जीतना आसान नहीं है.

दूसरा, पिछले पांच साल में कई राज्यों में एडीए गठबंधन के पुराने साथी विपक्ष के खेमे में जा चुके हैं.

बिहार में जेडी यू, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) अब अलायंस के पार्टनर नहीं रहे

लोकल से लोकसभा तक: कन्याकुमारी, पुरी या वाराणसी,कहां से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे मोदी…