रोहित से लेकर हार्दिक तक...टीम इंडिया के 4 दिग्गजों के फिल्मी नाम जानिए

धुरंधर फिल्म तो आपने हो सकता है देखी हो, लेकिन क्या आप जानते हैं टीम इंडिया का धुरंधर कौन है?

सैयारा, दबंग या फिर बाहुबली कौन है? यशस्वी जायसवाल ने एक-एक कर सबके नाम बताए हैं.

टीम इंडिया में सबसे ज्यादा, सबसे बड़ा दिलदार विराट कोहली और केएल राहुल है. यशस्वी ने बताया कि जब ये दोनों हो तो फिर आपको सोचने की जरूरत नहीं.

सवाल- टीम इंडिया का धुरंधर कौन है? यशस्वी- रोहित शर्मा

सवाल- टीम इंडिया का बाहुबली कौन है? यशस्वी- युजवेंद्र चहल

सवाल- टीम इंडिया का सैयारा कौन है? यशस्वी- विराट कोहली

सवाल- टीम इंडिया का दबंग कौन है? यशस्वी- हार्दिक पंड्या

IPL 2026: नीलामी में उतर रहे ये 5 बूढ़े शेर