गंगा से ब्रह्मपुत्र तक, भारत की प्रमुख नदियों के नाम पर होगी कर्तव्य पथ की परेड गैलरी

इस साल हमारा देश 77 वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है और कर्तव्य पथ की परेड में कई आकर्षण देखने को मिलेंगे

इस साल कर्तव्य पथ की परेड गैलरी नदियों के नाम पर होगी, जो वास्तव में भारत की विरासत को सम्मान देने का एक अच्छा तरीका माना जा रहा है

गणतंत्र दिवस 2026 में परंपरा को तोड़ते हुए कर्तव्य पथ पर परेड गैलरी का नाम भारत की प्रतिष्ठित नदियों के नाम पर रखा गया है

गंगा और घाघरा से लेकर गोदावरी, कावेरी और ब्रह्मपुत्र तक सभी नदियों के नाम पर दर्शक गैलरी का नाम रखना वास्तव में भारत की सभ्यता, संस्कृति और अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा के रूप में सम्मानित करता है

इस दौरान लगभग 2,000 कलाकार प्रस्तुति देंगे, जिससे यह राष्ट्रीय उत्सव भारत की जल विरासत को सम्मान देगा

Simran Bala कौन हैं, जो गणतंत्र दिवस पर CRPF की पुरुष टुकड़ी को करेंगी लीड