Fuel Consumption In India: हर दिन कितने लीटर फ्यूल की भारत को है जरूरत? जानिए

अमेरिका में ट्रंप की सरकार बनने के बाद रूस और भारत से कच्चे तेल को लेकर विवाद चल रहा है. 

अमेरिका का कहना है कि अगर भारत, रूस से तेल आयात करेगा तो उस पर 25 के टैरिफ के साथ-साथ एक्स्ट्रा जुर्माना लगाया जाएगा. 

चलिए जानें कि भारत को हर दिन कितने लीटर पेट्रोलियम की जरूरत होती है.

भारत में हर रोज करोड़ों लीटर पेट्रोल की खपत होती है. पेट्रोलियम मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो मई 2024 में भारत में कुल 3.45 मिलियन पेट्रोल की खपत हुई थी.

भारत में कुल 3.45 मिलियन पेट्रोल की खपत

बैरल में देखें तो 3.45 मिलियन टन पेट्रोल करीब 2,91,69,400 बैरल बनता है. 1 बैरल में 158.98 लीटर होते हैं. 

1 बैरल में 158.98 लीटर

इस हिसाब से 29,169,400 बैरल में 4,63,75,64,000 लीटर होते हैं.

भारत को हर दिन लगभग पांच मिलियन बैरल पेट्रोलियम की खपत होती है.

केंद्र सरकार पेट्रोल पर 21.90 प्रति लीटर टैक्स और डीजल पर 17.80 प्रति लीटर टैक्स लेती है. दिल्ली सरकार पेट्रोल पर 15.39 और डीजल पर 12.83 वैट वसूलती है.

यह मात्रा लगभग 794,900,000 लीटर (794.9 मिलियन लीटर) के बराबर होता है. इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों शामिल है.

रिपोर्ट की मानें तो भारत में हर दिन तकरीबन 10.18 करोड़ लीटर पेट्रोल की खपत है.

भारत में एक व्यक्ति हर महीने औसतन 2.80 लीटर पेट्रोल और 6.32 लीटर डीजल की खपत करता है.