Mobile में रीस्टार्ट और पावर ऑफ ऑप्शन के अलग-अलग हैं फायदे

मोबाइल में शटडाउन और रीस्टार्ट दोनों ही ऑप्शन होते हैं।

लेकिन क्या आप जानते है कि इन दोनों फंक्शन के अलग-अलग फायदे हैं।

मोबाइल रीस्टार्ट करने से कनेक्टिविटी की समस्या ठीक हो सकती है।

फोन को रीस्टार्ट करने पर डेटा और WiFi ठीक से कनेक्ट होने लगते हैं।

मोबाइल को रीस्टार्ट करने से हैंग होने की समस्या ठीक हो जाती है।

वहीं मोबाइल को पॉवर ऑफ करने से इसके कैश्ड डेटा (Cache File) को साफ करने में मदद मिलती है।

Mobile को शटडाउन और रीस्टार्ट के अलावा बैकग्राउंड में चलने वाले APPS को क्लियर करते रहना चाहिए।