G-20 Summit 9-10 सितंबर 2023 की तैयारी लगभग पूरी हो गई, जो चालिये जान लेते है इस दौरान किन-किन चिजों पर लगेगी रोक और क्या खुला रहेगा, क्या बंद...
नई दिल्ली एरिया कंट्रोल जोन में रखा गया है इसलिए यहां के सभी स्कूल-दफ्तर, बैंक और वित्तीय संस्थानों को भी बंद रखा जाएगा
बंद रहेगी नई दिल्ली
राजधानी में 8 से 10 सितंबर तक यानी तीन दिनों के लिए सभी सरकारी- प्राइवेट स्कूलों को बंद रखा जाएंगा.
सरकारी- प्राइवेट स्कूल बंद
7 सितंबर को सबसे पहले व्यावसायिक वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा, लेकिन जरूरी वस्तुओं को लेकर आ रहे वाहनों पर मनाही नहीं होगी.
क्या बंद क्या चालू
मट्रो सुबह 4 बजे से चलेगी. किसी तरह की कोई फ्लाइट्स या ट्रेनों पर प्रतिबंध नहीं लगाई गई है.
मट्रो-फ्लाइट्स पर कोई रोक नहीं
डीटीसी बसों पर भी कोई पाबंदी नहीं है. हालांकि, नई दिल्ली इलाके से इन्हें डायवर्ट कर दिया जाएगा, ऑटो-टैक्सी भी चलेंगी लेकिन नई दिल्ली एरिया में प्रतिंबध रहेगा.
बसों के रूट बदले
– अजमेरी गेट की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन,– श्यामा प्रसाद मुखर्जी (एसपीएम) रोड की ओर से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन– गीता कॉलोनी की ओर से शांति वन चौक– विकास मार्ग की ओर से आईटीओ– जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) मार्ग की ओर से राजघाट चौक– मिंटो रोड की ओर से गुरु नानक चौक.