छत्तीसगढ़ में भी जी-20 का शोर, जानिये प्रदेश के लिए कितना खास ये सम्मेलन 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में G 20 सम्मेलन 18 से 19 सितंबर तक आयोजित होगा.

इसे लेकर रायपुर में तैयारियां शुरू हो गई है, सभी जगहों पर G 20 सम्मेलन की अलग- अलग थीम लगाई गई है

G20 की अध्यक्षता रायपुर दक्षिण बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल को  करने का मौका मिला है

G 20 का गठन बैंकिंग और आर्थिक मुद्दों के लिए हुआ था, लेकिन आज इसके मदद से एक-दूसरे देशों की सहायता करना और तकलीफों को दूर करना है

G 20 के मदद से छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति के अलावा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए किए जा रहे कार्यों और नवाचार को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा

Dot

बस, ट्रेन, मेट्रो, स्कूल-कॉलेज, दफ्तर… जानिये G-20 Summit के दौरान क्या खुला रहेगा, क्या बंद?