G20 में क्या कुछ होगा खास, यहां जानिये पूरा शेड्यूल....

भारत G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. G-20 शिखर सम्मेलन का 18वां आयोजन दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 9 से 10 सितंबर को होगा.

जी-20 दुनिया के 20 देशों का ऐसा समूह हैं, जिसमें 19 देश और यूरोपियन संघ शामिल हैं. इस शिखर सम्मेलन में सदस्य देश के साथ अन्य देशों को राष्ट्रध्यक्ष शिरकत करते हैं.

जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली स्थित आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित होगा

कहां होगा G-20 सम्मेलन?

भारत, अमेरिका, चीन, रूस, ब्राजील, कनाडा, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, कोरिया गणराज्य, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूके एवं यूरोपीय संघ शामिल हैं.

कौन से देश G-20 के सदस्य?

आपको बता दें कि भारत में जी-20 की 200 से अधिक बैठकें होंगी. यह बैठक 60 शहरों में आयोजित की जाएगी.

जी-20 का शेड्यूल

3 से 6 सितंबर - चौथी शेरपा मीटिंग 5 से 6 सितंबर - वित्त प्रतिनिधियों की मीटिंग 6 सितंबर - संयुक्त शेरपाओं और वित्त प्रतिनिधियों की मीटिंग 8 सितंबर - सांस्कृतिक कार्यक्रम 9 से 10 सितंबर - G-20 समिट में मंत्रियों की मीटिंग 10 सितंबर - गांधी जी की समाधि स्थल राजघाट जाएंगे. यहां राष्ट्राध्यक्षों का ग्रुप फोटो लिया जाएगा.

जी-20 की थीम वसुधैव कुटुंबकम या एक पृथ्वी, एक परिवार , एक भविष्य है.

G-20 की थीम

पुलिस ने सुरक्षा कारणों से 29 अगस्त से 12 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में पैराग्लाइडर, हैंग-ग्लाइडर और हॉट एयर बैलून जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों की उड़ान पर रोक लगा दी

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जी-20 समिट की सुरक्षा में तैनात 50 हजार पुलिसकर्मियों के लिए खास वर्दी तैयार की गई है

खास वर्दी

G20 समिट को देखते हुए एनएसजी की एक दर्जन से ज्यादा टीमों को G20 वेन्यू के साथ-साथ दिल्ली के कुछ खास जगहों पर तैनात की जाएंगी.

क्या है G4, G7 और G20? G20 में कौन-कौन से देश होंगे शामिल

WATCH MORE