Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी आज से शुरू, जानें पहले दिन क्या करें क्या नहीं
इस साल गणेश उत्सव या गणेश चतुर्थी का शुभारंभ बुधवार 27 अगस्त 2025 से हो रहा है.
इस दिन मंदिर, घर और पूजा पंडाल आदि स्थानों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और 10 दिनों बाद प्रेमपूर्वक बप्पा की विदाई की जाएगी.
चलिए जानते है कि, गणेश चतुर्थी के पहले दिन कौन से कार्य करने चाहिए और किन कामों से बचना चाहिए.
चंद्र दर्शन- मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन नहीं करना चाहिए.
– नकारात्मक बातों से दूर रहे- इस दिन वाद-विवाद और लड़ाई-झगड़े से दूर रहें. साथ ही नकारात्मक बातें भी न करें.
तुलसी न चढ़ाएं- गणेश जी की स्थापना करते समय उन्हें पूजा में भूलकर भी तुलसी अर्पित न करें
– बप्पा की मूर्ति को अकेला न छोड़े- भगवान गणेश की स्थापना के बाद प्रतिमा को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए.
Hartalika Teej 2025: मां पार्वती के कठोर व्रत से प्रसन्न हुए शिव, जानें इस पर्व की अनोखी कथा और महत्व
Learn more