Ganesh Chaturthi Holiday 2025: गणेश चतुर्थी की छुट्टी कब है? किस राज्य में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल?

गणेश चतुर्थी 2025 का पर्व 27 अगस्त 2025, बुधवार को मनाया जाएगा. इस दौरान कई राज्यों में क्षेत्रीय अवकाश घोषित किया जाएगा.

गणेश चतुर्थी 10 दिनों का पर्व है और महाराष्ट्र में इस मौके पर कई स्कूल पूरे 10 दिन बंद रहते हैं.

गणेश चतुर्थी राष्ट्रीय अवकाश नहीं है. जिन राज्यों में यह त्योहार प्रमुखता से मनाया जाता है, वहीं इसकी छुट्टी का भी ज्यादा महत्व है

– महाराष्ट्र: मुंबई, पुणे और नासिक में भव्य उत्सव, जैसे लालबागचा राजा. – गुजरात: अहमदाबाद और सूरत में बड़े पंडाल. – कर्नाटक: बेंगलुरु और हुबली में उत्साहपूर्ण आयोजन.

– आंध्र प्रदेश और तेलंगाना: हैदराबाद में खैरताबाद गणेश प्रसिद्ध है. – गोवा, ओडिशा, तमिलनाडु: सीमित अवकाश, लेकिन उत्सव व्यापक. – दिल्ली और अन्य राज्य: कुछ निजी संस्थानों में अवकाश.

राशि के अनुसार चुनें सही करियर, मिलेगी दोगुनी सफलता