Ganesh Chaturthi Special: बप्पा का प्रिय नंबर कौन सा हैं...
आज 7 सितंबर को देश भर में गणेश चतुर्थी बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है.
ऐसे में चलिए जानते है कि, बप्पा का प्रिय नंबर कौन सा हैं... किसपे बरसेगी बप्पा की कृपा
अंकशास्त्र के अनुसार 5 मूलांक वालों पर गणपति (Ganpati) की विशेष कृपा रहती है.
अंको के द्वारा आप अपने आने वाला भविष्य के बारे में जान सकते हैं.
यदि आप की जन्म तिथि 5,14 या फिर 23 है तो आपका मूलांक 5 बनता है.
इस मूलांक का स्वामी बुध को कहा जाता है. गणेशजी को बुध ग्रह का कारक देवता माना जाता है.
गणेशजी की पूजा आराधना करने से कुंडली में बेठे हुए बुध की स्थिति मजबूत होती है.
5 मूलांक वालों को गणेश चतुर्थी पर इन उपायों को करना चाहिए
लालबागज राजा: जानिये अनंत अंबानी हर साल कितने करोड़ का करते हैं दान
Learn more