Ganesh Chaturthi Special: रायपुर का प्रसिद्ध गणेश मंदिर, जहां नारियल बांधने से पूरी होती मनोकामना

गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी रायपुर का श्री गणेश मंदिर, बुढ़ापारा भी इन दिनों भक्तों से गुलजार है.

मंदिर के गर्भगृह में विराजमान गणपति बप्पा की यह प्रतिमा भक्तों को अपने दिव्य स्वरूप से आकर्षित करती है.

लोग यहां दर्शन करके जीवन में सुख-समृद्धि और विघ्नों से मुक्ति की कामना करते हैं.

गणेश चतुर्थी के मौके पर सुबह से रात तक लोग परिवार सहित यहां आकर पूजा-अर्चना और आरती में शामिल होते हैं.

मंदिर परिसर में एक विशेष परंपरा है. भक्त अपनी मनोकामना पूरी होने की कामना से नारियल बांधते हैं. 

कहा जाता है कि यहां नारियल बांधने वाले भक्तों की इच्छाएं अवश्य पूरी होती हैं.

हजारों साल पुरानी चट्टान से उभरी ये गणेश प्रतिमा, आस्था और चमत्कार का अद्भुत केंद्र