Ganesh Chaturthi Special: गणपति की ऐसी मूर्ति जो चट्टानों से स्वयं बनी, हजारों साल है पुरानी

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली शहर में स्थित पचई पिल्लैयार मंदिर एक अद्भुत चमत्कार है. यह मंदिर शहर के प्रसिद्ध रॉक फोर्ट परिसर में बना है

यहां गणपति जी की प्रतिमा किसी शिल्पकार ने नहीं बनाई, बल्कि यह प्राकृतिक चट्टान से स्वयं बनी है. यही वजह है कि इसे हजारों साल पुराना माना जाता है.

मंदिर तक पहुँचने के लिए भक्तों को लगभग 400 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. 

ऊपर पहुंचकर गणपति बप्पा के दर्शन के साथ-साथ पूरा तिरुचिरापल्ली शहर एक ही नजर में दिखाई देता है.

मंदिर की मान्यता है कि यहां की पूजा से कठिन से कठिन कार्य भी सिद्ध हो जाते हैं और जीवन में सफलता प्राप्त होती है.

स्थानीय लोगों का मानना है कि पचई पिल्लैयार (गणेश) बच्चों को ज्ञान और बुद्धि प्रदान करते हैं.

बेंगलुरु का गणेशोत्सव: कला और संस्कृति का अद्वितीय संगम, जानिए बाकी जगहों से क्यों है खास…