Ganesh Chaturthi Special: उत्तरकाशी के डोडीताल जिले से क्या है भगवान गणेश का नाता...
डोडीताल के स्थानीय लोग भगवान गणेश को डोडी राजा कहते हैं.
उत्तरकाशी के डोडीताल (Dodital) में एक ताल है.
मान्यता है कि इस ताल में आज भी गणेश जी मां पार्वती के साथ विराजमान हैं.
यहां मां अन्नपूर्णा का प्राचीन मंदिर है, जहां माता पार्वती के रूप में मां अन्नपूर्णा की पूजा भगवान गणेश के साथ होती है
जबकि इसके बाहर शिव मंदिर (Shiv Mandir) हैं.
साथ ही एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां गणेश जी की पूजा मां अन्नपूर्णा के साथ होती है.
गणेश भगवान की भक्ति में डूबा अंबानी परिवार, नए जोड़े ने किया बप्पा का स्वागत
Learn more