Ganesh Statue: भारत नहीं, बल्कि इस देश में स्थित है गणेश जी की सबसे बड़ी मूर्ति
भगवान गणेश की पूजा देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी की जाती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान गणेश की सबसे ऊंची मूर्ति कहां स्थित है?
दुनिया की सबसे ऊंची गणेश मूर्ति थाईलैंड के खलोंग खुएन गणेश इंटरनेशनल पार्क में स्थित है.
थाईलैंड के चाचोएंगसाओ प्रांत में बनी गणेश जी की यह मूर्ति 128 फीट (39 मीटर) ऊंची है.
इसकी ऊंचाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह एक 12 मंजिला इमारत के बराबर विशाल है.
गणेश जी की इस मूर्ति के पैरों के पास एक विशाल मूषक भी बनाया गया है, जिसके हाथों में मोदक हैं.
जिस पार्क में यह मूर्ति स्थित है वह थाईलैंड का सबसे मशहूर पार्क है और यह 40,000 वर्ग मीटर में फैला है.
गणेश चतुर्थी पर चाँद की तरह सजी रकुल प्रीत सिंह, गुलाबी लहंगे में लगी कमाल
Learn more