Ganesh Visarjan Niyam : गणेश विसर्जन के दौरान रखें इन बातों का ध्यान

गणेश विसर्जन के दौरान आपको विसर्जन के शुभ मुहूर्त के साथ-साथ कई अन्य बातों का भी ध्यान रखना चाहिए।

विग्रह विसर्जन का मुहूर्त प्रातः 6.17 से 7.47 शुभ दोपहर 12.17 से 1.47 लाभ दोपहर 1.47 से 3.17 अमृत सांय 4.47 से 6.16 शुभ

गणपति बप्पा की विदाई से पहले एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं

विसर्जन से पहले भगवान गणेश की आरती जरूर करें

विसर्जन से पहले गणपति को पूरे घर में चक्कर लगाए

बप्पा को उनकी प्रिय चीजें जैसे दूर्वा, लाल रंग के फूल, लड्डू, मोदक इत्यादि अर्पित करें

विसर्जन में काले कपड़े न पहने, पीला, लाला वस्त्र पहने

विसर्जन करने के बाद घर में आने के बाद अपना दाया पैर घर में पहले रखे

अगर आप घर में जल के अंदर बप्पा का विसर्जन कर रहे हैं तो विसर्जन के बाद उस जल को गमले में डाल दें

आज शाम 6:17 बजे से पहले करें गणेश जी का विसर्जन, इसके बाद लगेगा भद्रा काल …

READ MORE