Ganga Aarti:
देश के इन शहरों की गंगा आरती है विदेशों में प्रसिद्ध
हमारे देश में होने वाली उन गंगा आरतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो विदेशों में भी काफी प्रसिद्ध है.
इन आरती में शामिल होने के लिए घाटों पर शाम होते ही भक्तों की भारी भीड़ लगनी शुरू हो जाती हैं.
इनमें वाराणसी और उत्तराखंड की आरती भी शामिल है. देखिए ये लिस्ट
कोलकाता – कोलकाता के रामकृष्णपुर घाट पर शाम को खास गंगा आरती का आयोजन किया जाता है.
प्रयागराज – यूपी के इस शहर में तीन पवित्र नदियों के संगम होता है,यहां पर गंगा आरती से पहले साफ सफाई की जाती है
हरिद्वार - हरिद्वार में बहने वाली गंगा नदी में लोगों की गहरी आस्था है. ये आरती हर की पौड़ी पर की जाती है.
ऋषिकेश – उत्तराखंड के ऋषिकेश की आरती देश ही नहीं विदेशों में भी काफी प्रसिद्ध है.
यहां की गंगा आरती गंगा आरती परमार्थ निकेतन आश्रम में नदी के तट पर आयोजित की जाती है.
जानिए कैसे अलग हैं कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ और महाकुंभ….
Learn more