काजू का इस्तेमाल मेवा के रूप में दुनियाभर में किया जाता है.
दुनियभर में काजू का बहुत बड़ी मात्रा में आयात-निर्यात भी होता है.
काजू को अपने घर में उगाने के लिए हमेशा हायब्रिड पौधा ही लगाएं.
इस नस्ल के पौधे घर के गमलों में आसानी से उग जाते हैं
काजू को रेतीली लाल मिटटी में उगाने से ज्यादा अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.
वैसे तो काजू को किसी भी मौसम में लगाया जा सकता है.
लेकिन दक्षिण एशियाई इलाकों में इसे जून से दिसम्बर के बीच लगाने का समय उत्तम माना जाता है.
काजू की जड़ें ज्यादा फैलती हैं, इसलिए इसे कम से कम 2 फ़ीट गहरे गमले में लगाएं
Smartphone चार्जिंग के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान
Learn more