21 साल की इस एक्ट्रेस की मां का किरदार निभाएंगी गौहर खान

गौहर खान, रवि दुबे और सरगुन मेहता के ड्रीमियाता ड्रामा प्रोडक्शन की नई सीरीज 'लवली लोला' में प्रमुख भूमिका निभाती हुई नजर आने वाली हैं

इस सीरीज में वो एक 18 साल की लड़की की मां का किरदार निभा रही हैं.

गौहर बिग बॉस 17 की 21साल की कंटेस्टेंट ईशा मालवीय की मां का किरदार निभाती हुईं नजर आने वाली हैं.

गौहर खान और ईशा मालवीय की इस सीरीज की शूटिंग पंजाब के चंडीगढ़ में शुरू हो गई है

रवि-सरगुन के साथ गौहर का ये पहला प्रोजेक्ट है.

गौहर खान और ईशा मालवीय दोनों ही बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं.

ये सिलेब्रिटी बना नंबर वन Taxpayers, जानिये दूसरे नंबर पर कौन