सुहाना खान से खूबसूरत और स्टाइलिश हैं गौरी खान की भतीजी आलिया छिबा, देखिये खूबसूरत फोटोज

गौरी खान की बेटी सुहाना खान बेशक बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश स्टारकिड्स की लिस्ट में टॉप पर हों.

लेकिन, उनकी भतीती आलिया छिबा उनकी बेटी से खूबसूरती और स्टाइल में चार कदम आगे हैं.

सुहाना अक्सर अपनी कजिन के संग सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती हैं.दोनों को कई बार साथ पार्टी करते देखा जाता है

तस्वीरों को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि वो सुहाना से ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस हैं.

ग्लैमर में तो आलिया बड़ी-बड़ी बॉलीवुड स्टारकिड्स को टक्कर देती हुई नजर आती हैं. उनका हर अंदाज किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है.

आलिया छिबा की उम्र 21 साल है और उन्होंने फैशन डिजाइनिंग किया है. उन्होंने ये डिग्री लंदन के एक कॉलेज से ली है.

आलिया छिबा हर आउटफिट में कमाल की लगती हैं. फिर चाहे वो इंडियन हो या वेस्टर्न.

Upcoming Releases: इस हफ्ते थिएटर में आ रही बहार, 6 फिल्मों से गुलजार रहेगा शुक्रवार