Gizele Thakral: कौन हैं Doll जैसी दिखने वाली गिजेल ठकराल? जो सलमान खान के शो में आ चुकी हैं नजर

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 की शुरुआत से पहले बिग बॉस मलयालम सीजन 7 का आगाज हो चुका है. 

बिग बॉस मलयालम 7 में गिजेल ठकराल भी शामिल हुई हैं. गिजेल सलमान के शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

 लेकिन बीते काफी सालों से वह लाइमलाइट से दूर थीं. चलिए जानते हैं कि गिजेल कौन हैं?

गिजेल ठकराल को 2015 में बड़ी पहचान मिली जब उन्होंने सलमान खान के रियिलीटी शो बिग बॉस सीजन 9 में कदम रखा.

गिजेल ने महज 14 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था.

गिजेल टीवी इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने 2012 में सर्वाइवर इंडिया नाम के शो में हिस्सा लिया.

गिजेल ने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, जैसे क्या कूल हैं हम 3, एस्कोबार और मस्तीजादे.

इस देश में ‘लिव-इन’ में रहते हैं सबसे ज्यादा कपल, भारत किस नंबर पर