Gold: ऐसी कमाई से खरीदा गया सोना नहीं फलता, बनता है दुखों  का कारण

सोना या स्वर्ण को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. सोना धारण करना समृद्धि और वैभव का सूचक है.

लेकिन प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि किस तरह की कमाई से खरीदा गया सोना दुखों का कारण बन सकता है.

अगर सोना अधर्म द्वारा प्राप्त किया गया है तो ऐसा सोना धारण करना पाप के समान है. ऐसा सोना लोगों की बुद्धि को भ्रमित करता है और मन को अशांत रखता है.

बेईमानी या फिर गलत तरीके से प्राप्त किया सोना भले ही बाहर से कितना भी सुनहरा क्यों न लगे, लेकिन अंदर से वह नकारात्मता और मानसिक अशुद्धि ही लाता है.

इसलिए सोना हमेशा ईमानदारी और मेहनत से प्राप्त किए धन से पहने, तभी यह शुभ होता है.

Hanuman Puja: मंगलवार के दिन भूल कर भी न करें ये गलती, हनुमान जी हो सकते हैं नाराज